कश्मीर का रोना रोने वाले PAK की हरकत, कोरोना मरीजों को भेज रहा POK

पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस की तबाही झेल रही है. पाकिस्तान में भी बदतर हालात हैं. इसके बावजूद भी वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान अपने कोरोना मरीजों को जबरदस्ती POK में भेज रहा है. और यह सब पाकिस्तान तब कर रहा है जबकि वह आए दिन पूरी दुनिया में कश्मीर का रोना रोता रहता है.

दरअसल, पाकिस्तान के मीरपुर इलाके में स्थानीय लोगों का आरोप है कि पंजाब के कोरोना पॉजिटिव मरीजों को सेना से दूर करने के लिए पंजाब से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और गिलगिट-बाल्टिस्तान भेजा जा रहा है.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस बात की जानकारी दी है कि मीरपुर सहित पीओके में कई क्वारेंटाइन केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों में पंजाब प्रांत के कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को रखा गया है. और यह आदेश पाकिस्तानी सेना के अफसरों ने दिया है.

बताया जा रहा है कि सेना के अफसरों ने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि उन्होंने आदेश दिया है कि सेना मुख्यालय और सेना परिवार के आस-पास कोरोना का कोई भी मरीज नहीं होना चाहिए. इस आदेश के बाद  कोरोना के मरीजों को वाहनों में भरकर मीरपुर शहर, पीओके के अन्य इलाकों एवं गिलगिट बाल्टिस्तान में पहुंचाया जा रहा है. और यह प्रक्रिया पिछले कई दिनों चल हो रही है.

स्थानीय लोगों का विरोध: 

स्थानीय लोगों का कहना है कि उनके यहां पहले से ही स्वास्थ्य एवं अन्य जरूरी सुविधाओं का अभाव है. और अगर ऐसा लगातार हुआ तो पूरा क्षेत्र महामारी की चपेट में आ जाएगा. और उनका जीवन खतरे में पड़ जाएगा.

उधर पाकिस्तान सेना के अफसर इस बात से बेफिक्र हैं क्योंकि पंजाब प्रांत की तुलना में पीओके और गिलगित बाल्टिस्तान का उनके लिए राजनीतिक महत्व कम है. ये  क्षेत्र उसके लिए पंजाब की तरह अहमियत नहीं रखते हैं.