रावतपुरा धाम इस देश को नई दिशा दे रहा है: शिवराज

रावतपुरा। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा है कि आत्मा के मोक्ष और जगत के हित के लिये यह सामाजिक कुंभ और लक्ष्मीनारायण महायज्ञ हो रहा है। इसके लिये मैं संत शिरोमणि रविशंकर महाराज रावतपुरा सरकार का नमन करता हूं। गुरूदेवश्री की कृपा से इस महाकुंभ में चारों तरफ जनसमूह उमड़ रहा है। मैं गुरूदेवश्री का आभारी हूं कि आपके सामाजिक कुंभ और महालक्ष्मी नारायण महायज्ञ के कारण आपका सानिध्य मिला। हमारी संस्कृति पहले ही कहती है कि कण कण में भगवान है, सब में सीता राम है। सब अपने है और हम सबके है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विशाल हद्य वाले कहते है सब दुनिया हमारी है। गुरूदेवश्री आपकी कृपा के बिना इतना बडा सामाजिक कुंभ नहीं लग सकता था, लेकिन आपने यह सब करके दिखा दिया। हम भारतमाता के लाल है और आपस में भेदभाव का कोई सवाल नहीं है। गुरूदेवश्री ने सामाजिक कुंभ के माध्यम से पूरे विश्व में भाई चारे का संदेश दिया है। रावतपुरा धाम इस देश को नई दिशा दे रहा है और सामाजिक भेदभाव खत्म कर रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने उपस्थित भक्तगणों से संकल्प दिलाया कि हम सब बेटियों का सम्मान करेंगे, हर बच्चे को शिक्षित करेंगे और एक वृक्ष अवश्य लगायेंगे। हमें सामाजिक भेदभाव को खत्म करना है और रावतपुरा धाम इस दिशा में देश को नई दिशा दे रहा है।