Coronavirus Worldwide Update: कोरोना से इटली में 5476 मौतें, अमेरिका में आंकड़ा 400 के पार

कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. कोरोना वायरस का जहर दुनिया भर के 14,611 लोगों को निगल चुका है. वहीं, 3 लाख से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. अकेले इटली में कोरोना से 5476 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, अमेरिका में भी 400 से ज्यादा लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं. मौत का यह आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है.
  • कोरोना से 35 से ज्यादा देशों में लॉकडाउन
  • इटली में 5,476 और अमेरिका में 419 मौत
  • दुनिया में मौत का आंकड़ा 14,600 के पार
  • कुल प्रभावित देश 190, चीन में 3,261 मौत

चीन में 60 साल से ज्यादा उम्र के 545 मरीज ठीक

चीन के शहर वुहान में एक अस्पताल के डॉक्टरों ने 80 साल की उम्र के 64 कोरोनों पीड़ितों का सफल इलाज किया, जबकि 60 साल की उम्र से ज्यादा के 545 कोरोना पीड़ितों को ठीक किया गया है. वुहान में जहां पिछले दो दिन में कोई नए मामले सामने नहीं आए हैं.
 
एंजेला मर्केल को क्वारनटीन में भेजा
 
जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल को क्वारनटीन में भेजना पड़ा है क्योंकि वो कोरोना संक्रमित एक डॉक्टर के संपर्क में आई थीं. एंजेला मर्केल से मुलाकात करने वाले डॉक्टर के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने की जानकारी मिलने के बाद चांसलर क्वारनटीन में चली गई हैं.
 
पाकिस्तान में 800 पॉजिटिव केस
 
पाकिस्तान में अबतक कोरोना के 750 से अधिक पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान में पूर्ण रूप से लॉकडाउन नहीं करेंगे, क्योंकि यहां 20 फीसदी से अधिक लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं और उन्हें काफी दिक्कतें होंगी. हालांकि, इमरान ने ये भी अपील की कि लोग खुद ही घरपर रहने की कोशिश करें.
 
ब्रिटेन की महारानी के कर्मचारी में कोरोना
 
ब्रिटेन की महारानी के महल में काम करने वाला एक स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बकिंघम पैलेस के एक स्टाफ में कोरोनो की पुष्टि हुई है. हालांकि, महारानी एलिजाबेथ उस समय अपने लंदन वाले घर में थीं. महारानी के महल में 500 लोगों का स्टाफ हैं इसलिए माना जा रहा है कि किसी न किसी स्टेज पर लोग जरूर प्रभावित हुए होंगे.
 
दुनिया भर में 14,641 मौत
 
पूरी दुनिया में अभी तक 3,36,000 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. वहीं, 14641 लोगों की इससे मौत हो चुकी है और 98,334 लोगों को इस महामारी से बचाया जा चुका है.