Coronavirus Updates: दिल्ली में अचानक बढ़े कोरोना के मरीज, देश में 271 तक पहुंच गया आंकड़ा
कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. सभी सरकारें आम लोगों से सोशल डिस्टेंस मेंटेंन करने को कह रही है. वहीं बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर द्वारा लापरवाही किए जाने का मामला सामने आया है. जिसके बाद कनिका कपूर के खिलाफ लापरवाही के आरोप में लखनऊ के सरोजनी नगर थाने में शुक्रवार को मुकदमा दर्ज किया गया है. देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 50 नये मामले सामने आने के बाद शुक्रवार शाम को कुल मामलों की संख्या 250 पहुंच गई है. शनिवार सुबह तक यह संख्या बढ़कर 271 हो गई है. जबकि संक्रमितों के संपर्क में आने वाले 6,700 से अधिक लोगों को कड़ी निगरानी में रखा गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मंत्रालय ने बताया कि देश में COVID-19 से संक्रमितों में 32 विदेशी हैं, जिनमें 17 इतालवी, तीन फिलीपीन के, दो ब्रिटेन और एक-एक कनाडा, इंडोनेशिया और सिंगापुर का निवासी है. इनमें अबतक दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र में हुई चार मौतें भी शामिल है.
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से संक्रमित तीसरा मरीज मिला
पश्चिम बंगाल में कोरोना पॉजिटिव केस का तीसरा मामला सामने आया है. एक 23 साल की युवती जो इंगलैंड से 19 मार्च को कोलकाता पहुंची थी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. वह जब पहुंची तो उसे फीवर हो रहा था. एयरपोर्ट से ही उसे ID हॉस्पिटल भेज दिया गया है.
वाराणसी में 39 पार्षदों को होम कोरेनटाइन में रहने का निर्देश
वाराणसी में एहतियातन 39 पार्षदों को होम कोरेनटाइन में रहने का निर्देश मिला है. वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा ने यह निर्देश जारी किया है. सभी 39 पार्षद शुक्रवार को आंध्र प्रदेश और केरल से नगर निगम द्वारा भेजे गए एक्स्पोजर विजिट पूरा करके लौटे हैं. इतना ही नहीं वाराणसी एयरपोर्ट पर उनकी स्क्रीनिंग भी नहीं हुई थी. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने सभी 39 पार्षदों के घरों में जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजे जाने और थर्मल स्क्रीनिंग करने की जानकारी अपने पत्र के जरिए दी है.
सीएम योगी बोले- 23 मरीज कोरोना से संक्रमित, 9 लोग ठीक हुए
सीएम योगी ने कहा कि यूपी में 23 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनमें से 9 लोग ठीक हुए हैं. उन्होंने बताया कि खतरे को देखते हुए मॉल, स्कूल और कॉलेजों को बंद रखना पड़ा.
भारत में 271 हुई कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या
भारत में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर शनिवार को 271 तक पहुंच गई. भारत में तेजी से कोरोना वायरस के मरीज बढ़े हैं.
पंजाब में सुनसान पड़ी है सड़कें
पंजाब के अमृतसर शहीद मदन लाल ढिंगरा अंतर्राज्यीय बस अड्डा खाली पड़ा है. थोड़ी बहुत बसें नजर आ रही हैं. गिने-चुने लोग देखने को मिल रहे हैं. जाहिर है पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बस सेवाएं स्थगित कर दी हैं. इसलिए सड़के भी वीरान नजर आ रही है.