India vs New Zealand, 3rd ODI Live Score: न्यूजीलैंड की आधी टीम लौटी, जिमी नीशाम 19 रन बनाकर आउट

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला माउंट माउंगानुई के बे-ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 296 रन बनाए और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 297 रनों का टारगेट दिया. भारत के लिए केएल राहुल ने अपने वनडे करियर का चौथा शतक जड़ते हुए 112 रनों की पारी खेली. जवाब में न्यूजीलैंड ने 39.5 ओवरों में 5 विकेट गंवा कर 222 रन बना लिए हैं. कॉलिन डी ग्रैंडहोम (1 रन) और टॉम लाथम (14 रन) क्रीज पर हैं. केन विलियमसन (22 रन) को युजवेंद्र चहल की गेंद पर मयंक अग्रवाल ने लपका. इससे पहले मार्टिन गप्टिल भी युजवेंद्र चहल का शिकार बने.

IND vs NZ Live Score

भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 297 का टारगेट

पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 296 रन बनाए और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 297 रनों का टारगेट दिया. भारत के लिए केएल राहुल ने अपने वनडे करियर का चौथा शतक जड़ते हुए 112 रनों की पारी खेली. श्रेयस अय्यर ने 62 और मनीष पांडे ने 42 रनों की पारी खेली. इसके अलावा पृथ्वी शॉ ने 40 रनों का योगदान दिया.

एक बार फिर मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ की जोड़ी टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रही. दूसरे ओवर में ही मयंक अग्रवाल आउट हो गए. मयंक अग्रवाल को काइल जैमीसन ने बोल्ड करते हुए भारत को पहला झटका दिया. अग्रवाल 1 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान विराट कोहली का बल्ला भी नहीं चला. विराट कोहली को हामिश बेनेट ने काइल जैमीसन के हाथों कैच आउट करा कर भारत को दूसरा झटका दिया. विराट कोहली 9 रन बनाकर आउट हुए.

पृथ्वी शॉ (40 रन, 42 गेंदों में, 2 छक्के, 3 चौके) रन आउट  हुए. 62 के स्कोर पर टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा. श्रेयस अय्यर को जेम्स नीशाम ने कोलिन डी ग्रैंडहोम के हाथों कैच आउट करा भारत को चौथा झटका दिया. अय्यर 62 रन बनाकर आउट हुए.

केएल राहुल ने ठोका शतक

केएल राहुल ने अपने वनडे करियर का चौथा शतक जड़ दिया है. नंबर 5 पर राहुल का यह पहला वनडे शतक है. राहुल ने अपना शतक 104 गेंदों पर पूरा किया. केएल राहुल 112 गेंदों पर 112 रन बनाकर आउट हुए. राहुल ने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए.