वोटिंग खत्म, मेघालय में अभी तक 67 और नगालैंड में 75 फीसदी मतदान

मेघालय और नगालैंज में 60-60 विधानसभा सीटें हैं, लेकिन इस बार 59-59 सीटों पर वोटिंग हुई. कुल 599 कैंडिडेट मैदान में हैं. मेघालय में तो बीजेपी 25 साल में पहली बार 47 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.पूर्वोत्तर भारत के दो राज्यों मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है. अभी तक मेघालय में 67 फीसदी और नगालैंड में 75 प्रतिशत वोटिंग दर्ज हुई है. फाइनल पर्सेंटेज आना बाकी है. मेघालय के झुनहेबोतो जिले के एक पोलिंग स्टेशन पर वोटिंग के दौरान हुई हिंसा में एक कार्यकर्ता की मौत की खबर है. बाकी पोलिंग स्टेशनों पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. मेघालय और नगालैंड चुनाव के नतीजे 3 मार्च को आएंगे. इस दिन त्रिपुरा विधानसभा चुनाव का रिजल्ट में आना है.
मेघालय और नगालैंज में 60-60 विधानसभा सीटें हैं, लेकिन इस बार 59-59 सीटों पर वोटिंग हुई. कुल 599 कैंडिडेट मैदान में हैं. मेघालय में तो बीजेपी 25 साल में पहली बार 47 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. यहां अभी कांग्रेस की सरकार है. राज्य में कांग्रेस-बीजेपी और एनपीपी में त्रिकोणीय मुकाबला है. वहीं, नगालैंड में एनपीएफ का सामना बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन से है. यहां अभी एनपीएफ सत्ता में है.