Nirmala sitharaman Live: बड़े शहरों को जोड़ने के लिए तेजस जैसी ट्रेन की संख्या बढ़ेगी

Budget 2020: आज के बजट पर देश ही नहीं दुनिया की भी नजर है. क्योंकि विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूइएफ) की 50वीं वार्षिक बैठक के दौरान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रमुख अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ ने कहा था कि वैश्विक आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान में गिरावट के लिए भारत मुख्य रूप से जिम्मेदार है. 

बजट में 99,300 करोड़ रुपये शिक्षा के लिए आवंटति कए गए हैं. इनमें से 3000 करोड़ स्किल डेवलपमेंट पर खर्च किया जाएगा.

-  डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए हर जिला अस्पताल में खोला जाएगा मेडिकल कॉलेज

-  शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए ज्यादा फंड की जरूरत होगी. एक साल के लिए युवाओं को लोकल बॉडी में इंटर्नशीप दी जाएगी. डिग्री लेवल का ऑनलाइन कार्यक्रम भी शुरू किया जाएगा.

-  2030 तक भारत में युवाओं की संख्या सबसे अधिक होगी , यानी नौकरी की आवश्यकता होगी. शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पैसे की जरूरत होगी.

- आयुष्मान योजान के तहत 20 हजार अस्पताल जोड़े गए हैं.

- 2025 तक टीवी का अंत करेंगे.

  • 2020-21 में स्वच्छ भारत मिशन के लिए लगभग 12,300 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. जल जीवन मिशन योजना के लिए 11,500 करोड़ का आवंटन.

- 2020-21 के लिए 15 लाख करोड़ का कृषि ऋण का लक्ष्य रखा गया है. प्रधानमंत्री किसान के सभी पात्र लाभार्थी केसीसी स्कीम में शामिल किए जाएंगे.

किसानों के लिए 16 एक्शन प्लान

- मॉर्डन एग्रीकल्चर लैंड एक्ट को राज्य सरकारों द्वारा लागू करवाना.

- 100 जिलों में पानी की व्यवस्था के लिए बड़ी योजना चलाई जाएगी, ताकि किसानों को पानी की दिक्कत ना आए.

- पीएम कुसूम स्कीम के जरिए किसानों के पंप को सोलर पंप से जोड़ा जाएगा. इसमें 20 लाख किसानों को योजना से जोड़ा जाएगा. इसके अलावा 15 लाख किसानों के ग्रिड पंप को भी सोलर से जोड़ा जाएगा.

- किसानों के लिए स्पेशल रेल

- मिल्क, मीट, फिश को प्रीजर्व के लिए किसान रेल बनेगा

- कृषि मंत्रालय की तरफ से कृषि उड़ान लांच किया जाएगा.

  • किसानों के लिए भंडार स्कीम

- 2025 तक दुग्घ उत्पादन को दोगुना किया जाएगा.108 मिलियन टन करने का लक्ष्य है.

- सागर मित्र का गठन होगा, जिससे युवा को रोजगार से जोड़ा जाएगा.

- किसानों को फसल में फर्टिलाइजर के इस्तेमाल की जानकारी को बढ़ाया जा सके.

- देश में मौजूद वेयर हाउस, कोल्ड स्टोरेज को नबार्ड अपने अंडर में लेगा और नए तरीके से इसे डेवलेप किया जाएगा. देश में वेयर हाउस, कोल्ड स्टोरेज बनाए जाएंगे. इसके लिए PPP मॉडल अपनाया जाएगा.

- महिला किसानों के लिए धन्य लक्ष्मी योजना का ऐलान किया, जिसके तहत बीज से जुड़ी योजनाओं में महिलाओं को मुख्य रूप से जोड़ा जाएगा.

पीएम किसान योजना से मिला लाभ

पीएम किसान योजना से किसानों का लाभ मिला है. हमने किसानों के विकास के लिए 16 एक्शन प्लान बनाए हैं. इससे पशुपालन और मछली पालन जैसे काम में फायदा मिलेगा.

वित्त मंत्री ने पढ़ा कश्मीरी शेर

डल झील में खिलता कमल है देशकेंद्र सरकार का ऋण घटकर अब 48.7 फीसदी पर आ गया है. इस बजट में तीन बिंदुओं पर फोकस किया जा रहा है, इनमें उम्मीदों का भारत, इकोनॉमिक डेवलेपमेंट और केयरिंग समाज को शामिल किया जा रहा है. इस दौरान निर्मला सीतारमण ने कश्मीरी में एक शेर पढ़ा. उन्होंने भाषण में कहा कि हमारा वतन खिलते हुए शालीमार बाग जैसे, हमारा वतन डल झील में खिलते हुए कमल जैसा, नौजवानों के गर्म खून जैसा, मेरा वतन-तेरा वतन-हमारा वतन-दुनिया का सबसे प्यारा वतन.

 

 

इन बिंदुओ पर बनाया गया बजट

1. शिक्षा और बेहतर नौकरी के लिए.

2. सबका साथ सबका विकास के लिए लाया गया है बजट.. प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा दिया जाएगा.

3. समाज में सबसे पिछड़े वर्ग के लोगों के विकास के लाया जा रहा है बजट.

4. पिछले साल 16 लाख से ज़्यादा नए करदाता जुड़े. इस साल आयकर रिटर्न के लिए फॉर्म और सरल होगा.

5. हमारे लोगों के पास रोजगार होना चाहिए. यह बजट उनकी आय सुनिश्चित करने और उनकी क्रय शक्ति को बढ़ाने के लिए है

GST का कलेक्शन बढ़ा

GST का कलेक्शन बढ़ रहा है और हमने 1 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है. GST काउंसिल की ओर से लोगों की समस्याओं को सुना जा रहा है.

ऐतिहासिक रहा जीएसटी सुधार

बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने कहा कि जीएसटी को बनाने वाले आज हमारे साथ नहीं हैं, मैं अरुण जेटली जी को श्रद्धांजलि देती हूं. देश के लोगों की सेवा के लिए हमारी सरकार ने एक देश एक टैक्स कानून लागू करने का फैसला लिया. GST लगातार मज़बूत हो रहा है. इस फैसले से देश की आर्थिक बुनियाद मजबूत हो रही है.

Budget 2020: बजट पर विश्व की निगाह

विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूइएफ) की 50वीं वार्षिक बैठक के दौरान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रमुख अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ ने कहा था कि वैश्विक आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान में गिरावट के लिए भारत मुख्य रूप से जिम्मेदार है. ऐसे में इस बार बजट पर विश्व की निगाह भी होगी.