थाना प्रभारी पड़ाव ने आज खोली ग्वालियर पुलिस की बेटी की पेटी,एक शिकायत मिली

महिमा न्यूज़,ग्वालियर। शहर के थाना पड़ाव के अंतर्गत आने वाले लक्ष्मी बाई कॉलोनी स्थित मिस हिल स्कूल के बाहर लगी ग्वालियर पुलिस की बेटी की पेटी आज थाना प्रभारी पड़ाव ज्ञानेंद्र सिंह के नेतृत्व में खोली गई। बेटी की पेटी शिकायत पेटी में एक शिकायत प्राप्त हुई है। आपको बतादे की शहर के स्कूल कॉलेजों में लगी ग्वालियर पुलिस की “बेटी की पेटी”   ग्वालियर पुलिस कप्तान नवनीत भसीन ने बेटियों की सुरक्षा के लिए स्कूल कॉलेज में “बेटी की पेटी” लगवाई थी। किसी भी तरह

की शिकायत बेटियां इस पेटी में कर सकती। बेटी की पेटी का शुभारंभ अतिरिक्त पुलिस महानिर्देशक एवं आईजी ग्वालियर जोन श्री राजाबाबू सिंह ने किया था। सभी शिकायतों का निराकरण थानाप्रभारी द्वरा एस.पी के नेतृत्व में किया जाएगा।


इन्हों ने कहा-

महिमा न्यूज़ से हुई खास बात चीत में टी.आई पड़ाव ज्ञानेंद्र सिंह के बताया की शिकायत पेटी में एक शिकायत प्राप्त हुई है जिस पर तत्काल कार्यवाही की जायेगी।

 

                     ज्ञानेंद्र सिंह
             (थाना प्रभारी पड़ाव)