Weather Forecast, IND vs NZ 1st T20I: ऑकलैंड T20 पर बारिश का साया, समय पर शुरू होगा मैच?

भारतीय टीम इन दिनों न्यूजीलैंड में है, जहां उसे पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. इसी साल होने वाले विश्व कप के लिहाज से यह सीरीज बेहद अहम है. सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान पर खेला जाएगा.

  • पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच आज
  • ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान पर होगा मुकाबला

ऑकलैंड के मौसम पर नजर डालें, तो वहां आज सुबह बारिश हुई है, लेकिन इसके बाद धूप निकल आई. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12.20 बजे (स्थानीय समय शाम 7.50 बजे) शुरू होना है.

मौसम पूर्वानुमान की मानें, तो बूंदाबांदी की वजह से मैच शुरू होने में देरी हो सकती है, हालांकि भारी बारिश की संभावना नहीं है. कम ओवरों का ही सही, फैंस को मैच जरूर देखने को मिलेगा.

ऑकलैंड के ईडन पार्क में हाल ही में (10 नवंबर, 2019) इंग्लैंड के खिलाफ बारिश से बाधित टी-20 मैच में ओवरों की कटौती की गई थी. 11-11 ओवरों का मैच टाई रहा था और इसके बाद सुपर ओवर में मैच का फैसला हुआ था. जिसमें इंग्लैंड ने बाजी मारी. मजे की बात रही कि दोनों टीमों ने 11-11 ओवरों वाले मैच में प्रति ओवर 13.27 के रेट से रन बटोरे थे.