IND vs AUS: दूसरे को मौका देने के चक्कर में खुद का खेल बिगाड़ बैठे विराट कोहली!

नए साल में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जब वनडे सीरीज के लिए भारत में कदम रखा, तो टीम इंडिया के सामने एक बड़ी 'दुविधा' थी. दरअसल, भारतीय सलामी बल्लेबाजी में रोहित शर्मा, केएल राहुल और शिखर धवन के लय में होने से चयन को लेकर टीम प्रबंधन के लिए मुश्किल स्थिति पैदा कर दी थी. हालांकि तब बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने कहा था कि यह ‘अच्छी दुविधा’ है.

मैच से पहले कोहली का 'बड़ा बयान'

चर्चा यह थी कि मुंबई में ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में पारी का आगाज करने के लिए फॉर्म में चल रहे केएल राहुल और अनुभवी शिखर धवन में से एक को चुनना होगा. दूसरी तरफ कप्तान कोहली ने इस गुत्थी को सुलझाने के लिए एक कदम आगे बढ़ते हुए बड़ा बयान दे दिया.

मुंबई वनडे से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विराट कोहली ने साफ कर दिया था कि शिखर धवन, केएल राहुल और रोहित शर्मा तीनों एक-साथ खेल सकते हैं. कोहली ने संकेत दिए कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई में होने वाले पहले वनडे मैच में धवन और राहुल दोनों को जगह देने के लिए वह बैटिंग ऑर्डर में नीचे आ सकते हैं.

चौथे नंबर पर उतरने का दांव उल्टा पड़ा

मैच वाले दिन ऐसा ही हुआ. रोहित शर्मा, शिखर धवन ने पारी की शुरुआत की. तीसरे नंबर पर केएल राहुल उतरे. राहित शर्मा (10) के फेल होने के बाद धवन और राहुल ने दूसरे विकेट के लिए 121 रन जरूर जोड़े, लेकिन विराट कोहली (16) का चौथे नंबर पर उतरने का दांव उल्टा पड़ गया और वनडे के नंबर-1 बल्लेबाज कोहली यहीं मात खा गए. या यूं कहिए कि दूसरे के मौका देने के चक्कर में खुद का खेल 'खराब' कर लिया.

चौथे नंबर पर पिछली 7 पारियों में नहीं चले

आंकड़े गवाह हैं- चौथे नंबर पर विराट रन नहीं जुटा पा रहे हैं. वनडे की पिछली सात पारियों पर नजर डालें, तो विराट लगातार असफल रहे हैं. इस दौरान हालांकि एक बार वह नॉट आउट रहे, लेकिन छह पारियों में उनके बल्ले ने निराश किया. चौथे नंबर पर 2014 में श्रीलंका के खिलाफ रांची में नाबाद 139 रनों की पारी खेलने के बाद वह अगली पारियों में 9 , 4, 3*, 11, 12, 7, 16 रन ही बना पाए.

विराट के वनडे करियर पर नजर डालें, तो तीसरे नंबर पर वह खूब सफल रहे हैं. उन्होंने अब तक वनडे में 43 शतकों में 36 शतक तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए हासिल किए हैं. तीसरे नंबर पर विराट की पिछली पांच वनडे पारियों पर नजर डालें, तो वह इस प्रकार है - 120, 114*, 4, 0, 85.

विराट को अपनी रणनीति बदलनी ही होगी

अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में दूसरे वनडे से पहले विराट को अपनी रणनीति पर पुनर्विचार करना पड़ सकता है. कोहली ने मैच के बाद नंबर पर चार उतरने के फैसले के बारे में कहा, 'हम पूर्व में भी इस पर कई बार चर्चा कर चुके हैं. जिस तरह से राहुल बल्लेबाजी कर रहे थे हमने उन्हें बल्लेबाजी क्रम में फिट करने की कोशिश की. लेकिन जब भी मैं नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए उतरा, तो मुझे लगता है कि यह हमारे लिए सही नहीं रहा इसलिए इस पर पुनर्विचार करना होगा.'

भारतीय बल्लेबाज नहीं चले और गेंदबाज भी प्रभाव नहीं छोड़ पाए. ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच दस विकेट से जीता. विराट ने कहा, 'यह कुछ खिलाड़ियों को मौका देने से जुड़ा है. लोगों को सहज रहना चाहिए और एक मैच के बाद ही घबराने की जरूरत नहीं है. मुझे थोड़ा प्रयोग करने की अनुमति है और कुछ अवसरों पर मैं नाकाम रहा. इनमें से आज एक अवसर था.'