जबलपुर : सायबर पुलिस के हत्थे चढ़ा हाईटेक ठग,ईमेल हैक कर करता था बैंक अकाउंट खाली

महिमा न्यूज़,जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर  के एक शख्स ने एक मोबाइल एप बनाकर लोगों को ठगी का शिकार बनाया. कम्प्यूटर साइंस का डिप्लोमा करने के बाद 24 वर्षीय आशीष वर्मा ने मोबाइल एप्प बनाने का काम शुरू कर दिया था. यूट्यूब के माध्यम से एप बनाने की तकनीक सीखने के साथ ही उसने एप्प के जरिये ठगी करने का तरीका भी सीख लिया. उसने लोगों को गिफ्ट पहुंचाने वाला 'तोहफा' नामक एप्लीकेशन बनाया और उसे ही ठगी का माध्यम बना लिया. उसके इन्हीं कारनामों ने उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.

एप लोड करते ही शेयर हो जाती है जानकारी
गूगल प्ले स्टोर में मौजूद इस एप में जब यूजर लॉगिन करता है तो उसका मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, ईमेल और पासवर्ड सहित बैंक अकाउंट की जानकारी भी शेयर करना पड़ता है. यूजर की इसी जानकारी के आधार पर आशीष उनके बैंक अकाउंट को हैक कर लेता था और उससे ऑनलाइन शॉपिंग करता था. ऑनलाइन खरीदे गए सामान को वो बाजार में कम कीमत में बेचकर मुनाफा कमाता था.

News - पुलिस के हत्थे चढ़े युवक ने मोबाइल एप्प से डेटा चुराकर ठगी की वारदातों को अंजाम दिया
पुलिस के हत्थे चढ़े युवक ने मोबाइल एप्प से डेटा चुराकर ठगी की वारदातों को अंजाम दिया

पीड़ित ने की साइबर पुलिस से शिकायत
इसकी ठगी के शिकार एक शख्स ने जब साइबर पुलिस में शिकायत की कि उनके क्रेडिट कार्ड को हैक कर किसी ने ऑनलाइन शॉपिंग की है. जिसके बाद साइबर पुलिस ने पड़ताल शुरू की. मामले की जांच के दौरान पुलिस मोबाइल एप्लीकेशन तक पहुंची, जहां से पुलिस को शातिर ठग आशीष वर्मा के बारे में पता चला और वो कानून के हत्थे चढ़ गया.

एक हजार लोग कर रहे तोहफा एप का इस्तेमालसाइबर पुलिस अधिकारियों की मानें तो इस एप्लीकेशन को अभी तक लगभग 1000 लोग डाउनलोड कर चुके हैं और यह लोगों में काफी पॉपुलर भी हो रहा था लेकिन आशीष वर्मा के लालच ने उसे फर्श पर लाकर पटक दिया. बहरहाल अब साइबर पुलिस यह पता लगा रही है कि आशीष ने अभी तक कितने लोगों को इस एप्लीकेशन की मदद से ठगी का शिकार बनाया है.