ग्वालियर पुलिस ने महज 24 घंटे में किया ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश,2 ग्रिफ्तार

महिमा न्यूज़,ग्वालियर।  थाना बिजौली क्षेत्र के  ग्राम विजयगढ़ मे हुई अंधेकत्ल की घटना को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर नवनीत भसीन द्वारा  घटना को गंभीरता से लेते हुऐ अति0 पुलिस अधीक्षक,ग्वालियर शहर-मध्य  निवेदितागुप्ता एवं एसडीओपी बेहट मुनीश राजौरिया को थाना प्रभारी का मार्गदर्शन कर अंधेकत्ल की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन मे थाना प्रभारी बिजौली सुरजीत परमार ने घटनास्थल पर उपस्थितलोगों से पूछताछ करने पर मृतक की बहन सोमवती ने मृतक की पहचान जगदीश जाटव पुत्र घोरु जाटव उम्र 50 साल निवासी ग्राम धुंआथाना घाटीगांव के रुपमें की आसपास के लोगों घटना के संबंध में बारीकी से पूछताछ की गई

तो उन्होने बताया कि मृतक कर भांजा जयसिंह घटना दिनांक से ही गायब है। पुलिस द्वारा जयसिंह को संदेह के आधा रपर गिरफ्तार करपूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने अपने साथी केदार जाटव के साथ मिलकर अपने मामा जगदीशजाटव की हत्यासाफी (लुंगी) से गलाघोट करहत्याकर दी थी। जयसिंह के घर की तलाशीउसके घर पर खून के धब्बेभी मिले। पुलिस द्वारा संदेही जयसिंह की निशादेही पर हत्या के दूसरेआरोपी केदार जाटव को भी उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने साफीसे गलाघोट कर हत्या करस्वीकार किया औरब ताया कि गांव के लालहंस जाटव से पुरानी रंजिशचल रही है और उससे बदला लेने के लिये आरोपियों ने मृतक की हत्या कर उसे लालहंस के घर के चबूतरे पर डाल दिया था।

इनकी रही सरहनीय भूमिका

 उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर ने में थानाप्रभारी बिजौली उप निरी0 सुरजीत सिंह परमार, एएसआईअजयपाल सिंह, प्र0आर0 नरेन्द्र सिंह चैहान, आरक्षक धर्मेन्द्रपवैया, रामप्रीत, संजीव, होतम, सैनिकहबीब की सराहनीय भूमिका रही। आरोपियों को पकड़ने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।

 

Mahima News Live 24x7

Mahima News Media Group

Mahima Express Media Group