जुमे की नमाज से पहले UP में अलर्ट, 15 जिलों में इंटरनेट बंद, लखनऊ में SMS पर भी रोक

नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन जारी है. आज शुक्रवार है ऐसे में उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन को देखते हुए सख्ती बढ़ाई गई है और कई शहरों में इंटरनेट को बंद किया गया था. बीते शुक्रवार यूपी के कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन हुआ था. उत्तर प्रदेश में कई शहरों में हाई अलर्ट जारी है. बता दें कि पहले से ही यूपी में धारा 144 लगी हुई है.

दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा का कहना है कि जुमे की नमाज़ को देखते हुए पुलिस पूरी तरह से तैयार है. कुछ क्षेत्रों में स्पेशल फोर्स को तैनात किया गया है. पुलिस ने सोशल मीडिया पर भी नज़र बनाई हुई है.

यूूपी में 498 लोगों को भेजा गया नोटिस

उत्तर प्रदेश में अभी तक 498 लोगों की पहचान की गई है, जिनपर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप है. इन सभी को यूपी प्रशासन की तरफ से नोटिस जारी कर दिया गया है.
 
मुंबई: आजाद मैदान में आज CAA पर आर-पार, समर्थन और विरोध में होगा मार्च

नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है. मुंबई में आज भी CAA के खिलाफ प्रदर्शन जारी रहेगा, इतना ही नहीं आज मुंबई में समर्थन में रैली भी होनी है. दोनों ही प्रदर्शन मुंबई के आजाद मैदान में होंगे. एक तरफ जहां विरोध में इंकलाब मोर्टा निकाला जाएगा, तो वहीं समर्थन में जनसभा होनी है, जिसमें देवेंद्र फडणवीस शामिल होंगे.