ठाकरे राज के लिए महाराष्ट्र तैयार, सजाया गया बाल ठाकरे का समाधि स्थल

महाराष्ट्र में आज नई सरकार का गठन होने जा रहा है. विधानसभा चुनाव के बाद एक साथ आने वाली एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना की गठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज शाम को शपथ लेंगे. उद्धव ठाकरे परिवार के ऐसे पहले सदस्य होंगे, जो कोई पदभार संभालेंगे. मुंबई के शिवाजी पार्क में होने वाले इस समारोह में तीनों पार्टियों के दो-दो मंत्री शपथ लेंगे. कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को न्योता दिया गया है.
  • महाराष्ट्र में आज से ठाकरे राज की शुरुआत
  • उद्धव ठाकरे लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
  • मुंबई के शिवाजी पार्क में होगा भव्य समारोह
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सोनिया गांधी को दिया गया न्योता

शिवाजी पार्क में स्थित शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के समाधि स्थल को आज सजाया गया है. इसी पार्क में उद्धव ठाकरे आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे हैं.

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी का कहना है कि अभी शपथ ग्रहण में जाने पर उन्होंने निर्णय नहीं लिया है. बता दें कि बुधवार को ही आदित्य ठाकरे ने दिल्ली आकर सोनिया गांधी को शपथ ग्रहण में आने का न्योता दिया था.