“जादू नहीं विज्ञान है” कार्यक्रम का हुआ आयोजन - ब्रजेश चतुर्वेदी
- November 19 2019

महिमा न्यूज़,ग्वालियर। ग्वालियर शासकीय कन्या उच्च स्तरीय माधयमिक विद्यालय रेलवे कॉलोनी में “जादू नही विज्ञान है” कार्यक्रम हुआ संपन्न। कार्यक्रम में बृजेश चतुर्वेदी ने लगभग दस चमत्कारो की ट्रिक करके उनका वैज्ञानिक कारण छात्राओ बताया कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती रीना दुवे व समस्त स्टाफ और छात्राये उपस्थित थे सभी ने कार्यक्रम की प्रशंसा की । इस अवसर पर श्रीमती रीना दुबे ने कहा की समाज में फैले अन्धविश्वास को दूर करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम बहुत उपयोगी है।
Tags:
मनोरंजन