Ayodhya Verdict: अयोध्या में 60 पैरामिलिट्री कंपनियां तैनात, रामलला के दर्शन पर पाबंदी नहीं

अयोध्या पर शनिवार सुबह साढ़े दस बजे आने वाले फैसले के चलते देशभर में अलर्ट है. उत्तर प्रदेश को पूरी तरह छावनी में तब्दील कर दिया गया है. हर जिले में भारी पुलिस फोर्स तैनात है. केंद्र ने उत्तर प्रदेश में चार हजार अर्धसैनिक बल भेजे हैं. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर गृह मंत्रालय ने 40 कंपनी अतिरिक्त सुरक्षा बल उत्तर प्रदेश को उपलब्ध कराए हैं. उत्तर प्रदेश में तत्काल प्रभाव से धारा 144 लागू है. अयोध्या की तरफ जाने वाले रास्तों को सील कर दिया गया है. अयोध्या पर सुरक्षा व्यवस्था ऐसी है कि परिंदा भी न पर मार सके. फैसले को देखते उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान और प्रशिक्षण केंद्रों को 9 से 11 नवंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने को कहा है.

  • सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ अयोध्या पर आज सुनाएगी फैसला
  • उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू, केंद्र ने भेजे 4000 अर्द्धसैनिक बल
  • यूपी में सुरक्षा बलों की 40 कंपनियां भेजी गईं, स्कूल-कॉलेज बंद
  • लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, अलीगढ़ में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती

अलर्ट मोड में सीएम योगी आदित्यनाथ, कुछ देर में पहुंचेंगे डायल 112

अयोध्या पर फैसले को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलर्ट मोड में आ गए हैं. वह यूपी DIAL 112 जाएंगे, जहां से वह पूरे प्रदेश के चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे.
 
अयोध्या में भारी सुरक्षाबल तैनात, रामलला के दर्शन पर पाबंदी नहीं
 
उत्तर प्रदेश पुलिस के एडीजी आशुतोष पांडे ने कहा कि पैरामिलिट्री फोर्स की 60 कंपनियां, आरपीएफ और पीएसी और 1200 पुलिस कॉन्स्टेबल, 250 सब-इंस्पेक्टर्स, 20 डिप्टी सुप्रीटेंडेंट और 2 एसपी की तैनाती की गई है. डबल लेयर बैरिकेडिंग, पब्लिक अड्रेस सिस्टम लगाया गया है. साथ ही 35 सीटीटीवी और 10 ड्रोन कैमरों के जरिए निगरानी रखी जा रही है. लोगों के रामलला के दर्शनों पर कोई पाबंदी नहीं है. सभी मार्केट खुले हैं और स्थिति पूरी तरह सामान्य है.
 
डीजीपी बोले- अयोध्या में हो रहा हवाई निरीक्षण
 
डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि अयोध्या में पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है. हवाई निरीक्षण भी किया जा रहा है. इंटेलिजेंस मशीनरी भी काम पर लगी हुई है और औचक निरीक्षण भी किया जा रहा है. सुरक्षा इंतजामों पर नजर रखने के लिए अयोध्या में एक एडीजी रैंक के अफसर की तैनाती की गई है.