नितिन गडकरी बोले- फडणवीस की अगुवाई में बनेगी सरकार, मैं नहीं बनूंगा CM
महाराष्ट्र में सरकार को लेकर खींचतान का दौर जारी है. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक दल मिलेगा. बीजेपी आज सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है. इसके साथ ही शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आज अपने पार्टी विधायकों के साथ बैठक करेंगे. शिवसेना को विधायकों को टूटने का डर सता रहा है. ऐसे में बैठक के बाद विधायकों को फाइव स्टार होटल में ठहराया जा सकता है.
महाराष्ट्र पर फैसला जल्द
महाराष्ट्र में सरकार गठन पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि जल्द फैसला हो जाएगा. देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई में महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना की सरकार बनेगी. इस मामले से आरएसएस और मोहन भागवत का कोई संबंध नहीं है. उन्होंने कहा कि मेरा सीएम बनने का सवाल ही नहीं है. मैं दिल्ली में ही रहूंगा.
संजय राउत का BJP पर तंज
शिवसेना के विधायक मातोश्री पहुंचने लगे हैं. थोड़ी देर में उद्धव ठाकरे विधायकों की बैठक लेंगे. इस बैठक से पहले संजय राउत ने ट्वीट करके कहा, 'तुम्हारे पांव के नीचे कोई ज़मीन नहीं, कमाल है कि, फ़िर भी तुम्हें यक़ीन नहीं- दुष्यंत कुमार.'
मोहन भागवत से मिलेंगे गडकरी
महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर सस्पेंस पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात करेंगे. यह मुलाकात नागपुर में संघ मुख्यालय पर होगी.
शिवसेना-एनसीपी सरकार के पक्ष में कांग्रेसी विधायक
शिवसेना नेता संजय राउत ने कल एनसीपी नेता शरद पवार से मुलाकात की. इसके बाद संजय राउत ने मुंबई में कांग्रेस नेता हुसैन दलवाई से भी मुलाकात की. कांग्रेस ने साफ कहा कि उनका मकसद है किसी भी तरीके से बीजेपी को सत्ता से दूर रखना. इसके लिए कांग्रेस के कई विधायक शिवसेना-एनसीपी की सरकार के पक्ष में हैं. इसके एवज में कांग्रेस स्पीकर पद चाहती है.