खराब रेटिंग मिलने से PAK की मुसीबत और बढ़ी, अगले महीने FATF कर सकता है ब्लैक लिस्ट

पाकिस्‍तान को फाइनेंशियल ऐक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ब्लैक लिस्ट में शामिल किए जाने की संभावना बढ़ गई है. पाकिस्तानी अधिकारियों की ओर से मीडिया में ऐसी खबरें आ रही हैं कि बैंकाक में एशिया पैसेफिक ज्वाइंट ग्रुप की ओर से किए गए मूल्यांकन में पाक की खराब रेटिंग की वजह से उस पर FATF की ओर से ब्लैक लिस्टिंग की संभावना और बढ़ गई है.

सूत्रों का कहना है कि बैंकॉक में हुए FATF की बैठक में पाकिस्तान एशिया पैसिफिक ज्वाइंट ग्रुप को मामूली रूप से भी आश्वस्त नहीं कर सका. FATF ने पिछले साल जून में ही पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में डाल दिया था. इसके साथ ही उसने पाकिस्तान को 15 महीनों में 27 सूत्री एक्शन प्लान के क्रियान्वयन के लिए समय दिया था, लेकिन वह ऐसा करने में नाकाम रहा और इस कारण अब उसके ब्लैक लिस्ट में ढकेलने की संभावना बढ़ गई है.