MTNL कर्मचारियों को 2 महीने से नहीं मिली सैलरी, CMD ने कही ये बात

आर्थिक संकट से जूझ रही टेलिकॉम सेक्‍टर की कंपनी एमटीएनएल के कर्मचारियों को जुलाई और अगस्‍त की सैलरी नहीं मिली है. वहीं अब इस मामले में एमटीएनएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (CMD) सुनील कुमार ने सफाई दी है. उन्‍होंने बताया है कि कंपनी कर्मचारियों का वेतन या उसके एक हिस्से का भुगतान जल्द से जल्द करने के लिए प्रयास कर रही है.

सुनील कुमार ने कहा, ‘‘दो महीनों जुलाई और अगस्त का वेतन बकाया है. हमने जून तक का वेतन दे दिया है.’’हालांकि उन्‍होंने यह नहीं बताया कि बकाया वेतन का भुगतान कब तक किया जाएगा. सुनील कुमार के मुताबिक हम ईमानदारी से इसका प्रयास कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि जल्द कम से कम एक महीने का वेतन जारी कर दिया जाए. जब सुनील कुमार से पूछा गया कि कंपनी यह काम कैसे पूरा करेगी तो उन्‍होंने कहा कि एमटीएनएल अपने रेवेन्‍यू या कमाई से इसका भुगतान करना चाहती है. बता दें कि सुनील कुमार ने हाल में एमटीएनएल के CMD का अतिरिक्त प्रभार संभाला है.