अफगानिस्तान: काबुल में धमाका, 5 लोगों की मौत, 50 घायल

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार देर रात धमाका हुआ. इस धमाके में अब तक 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि गोलीबारी की आवाज के बाद जोरदार धमाका हुआ. यह हमला ऐसी जगह पर हुआ है, जहां कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों के कार्यालय हैं.

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने बताया कि यह धमाका ग्रीन विलेज के पास हुआ है. उन्होंने कहा कि यह धमाके के बाद आस-पास के इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.
बताया जा रहा है कि धमाके वाली जगह पर राहत सहायता एजेंसियों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के कार्यालय हैं. तालिबान ने काबुल में हुए इस हमले की जिम्मेदारी ले ली है.