सो रहे लोगों के घरों पर गिरा PAK सेना का प्लेन, 17 की मौत

पाकिस्तान आर्मी का एक प्लेन रावलपिंडी में आम लोगों के घरों के ऊपर क्रैश हो गया. हादसे में 12 नागरिकों और 5 क्रू मेंबर्स के मारे जाने की खबर है. करीब 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं.
विमान ट्रेनिंग के लिए रूटीन फ्लाइट पर था. क्रैश के वक्त विमान में आग लग गई और कई घर भी आग की चपेट में आ गए.
हालांकि, यह साफ नहीं हुआ है कि क्रैश की वजह क्या थी और एयरक्राफ्ट का मॉडल कौन सा था. बता दें कि राजधानी इस्लामाबाद के पास स्थित रावलपिंडी में पाकिस्तानी आर्मी का हेडक्वार्टर है.
क्रैश की घटना मंगलवार की सुबह हुई. रॉयटर्स के मुताबिक, एक आर्मी ऑफिसर ने बताया कि विमान एक घर के किनारे से टकराया जिसकी वजह से पूरा घर ढह गया.
कुछ तस्वीरों में हादसे के बाद घायल लोगों को देखा गया है. एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि वह तेज धमाके की आवाज सुनकर सुबह में जगे. लोग चिल्ला रहे थे और आग की लपटें उठ रही थीं.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, आग की लपटें काफी अधिक थी. एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि गिरने से पहले ही विमान में आग लग चुकी थी.