5 राज्यों में टैक्स फ्री हुई ऋतिक रोशन की सुपर 30, ओवरसीज में 'बंपर' कमाई

ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 दूसरे हफ्ते में भी दर्शकों का दिल जीत रही है. फिल्म को बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के बाद गुजरात और दिल्ली में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है.

 

ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 दूसरे हफ्ते में भी दर्शकों का दिल जीत रही है. फिल्म के लिए अच्छी बात ये है कि इसे कई राज्यों ने टैक्स फ्री कर दिया है. सुपर 30 को बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के बाद अब गुजरात और दिल्ली की राज्य सरकारों ने भी टैक्स फ्री कर दिया.

बुधवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने और मंगलवार को गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने फिल्म को टैक्स फ्री घोषित किया. 5 राज्यों में फिल्म के टैक्स फ्री होने के मेकर्स और स्टारकास्ट एक्साइटेड हैं. ऋतिक रोशन ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का धन्यवाद किया है.

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एक ट्वीट में बताया कि सुपर 30 के आनंद कुमार ने दिल्ली सरकार के स्कूलों में विजिट किया. देशभर के सभी टीचर्स के लिए वे प्रेरणादायी हैं. क्योंकि उनकी वजह से गरीब तबके के बच्चों का IIT-JEE का सपना पूरा हुआ है.