इमरान ने लगाया भारी टैक्स, पाकिस्तान में मचने वाला है हाहाकार


अर्थव्यवस्था की गंभीर चुनौतियों से जूझ रही पाकिस्तान की इमरान सरकार ने मंगलवार को अपना पहला पूर्णकालिक बजट पेश किया. पाकिस्तान सरकार के इस बजट पर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की बेलआउट पैकेज के लिए तय की गई शर्तों का साया साफ नजर आया.

पाकिस्तान सरकार ने बजट में कई नए तरह के टैक्स लगाए हैं और कई ऐसी सख्त नीतियां बनाई हैं जिनसे ना केवल महंगाई बढ़ेगी बल्कि अर्थव्यवस्था की रफ्तार भी सुस्त रहने वाली है. ऐसे में पाकिस्तानियों के लिए आने वाला वक्त बहुत ही चुनौतीपूर्ण और मुश्किलों भरा रहने वाला है.
मंगलवार को संसद को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री हम्माद अजहर ने अगले वित्तीय वर्ष के लिए 5.55 ट्रिलियन रुपए (36.5 अरब डॉलर) कर राजस्व का बेहद महत्वाकांक्षी लक्ष्य घोषित किया जो पिछले साल के मुकाबले 30 फीसदी ज्यादा है.
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में वित्त मंत्री हमाद अजहर ने कहा, हमारा मुख्य लक्ष्य टैक्स कलेक्शन बढ़ाना है. मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान की 21 करोड़ की आबादी में सिर्फ 20 लाख लोग ही आयकर रिटर्न भरते हैं. उन्होंने कहा कि नए पाकिस्तान में हमें आगे बढ़ने के लिए कर सुधार करने होंगे.