Facebook मैसेंजर में आया यह धांसू फीचर, लोगों को बेसब्री से था इंतजार

फेसबुक अपने ऐप में लगातार बदलाव कर रहा है. कंपनी ने हाल ही में कुछ यूजर्स के लिए डार्क मोड फीचर को रोलआउट किया था. अब इसे सभी यूजर्स के लिए पेश कर दिया गया है. इस फीचर से यूजर्स को चैटिंग का एक अलग एक्सपीरियंस मिलेगा.
पहले इस फीचर को एक्टिवेट करने के लिए यूजर्स को अपने कॉन्टैक्ट्स में से किसी एक को मून इमोजी भेजने होते थे और इसके बाद नोटिफिकेशन आता था कि डार्क मोड एक्टिवेट हो गया है. लेकिन अब आपको यह एक्टिवेट करने के लिए कोई मैसेज नहीं भेजना होगा.
अगर आप अपने फेसबुक मैसेंजर में डार्क मोड एक्टिवेट करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले ऐप खोलें और अपने प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें. इसके बाद आपको वहां Dark Mode का टॉगल दिखेगा. इसे ऑन करें और फिर आपका फोन डार्क मोड में कन्वर्ट हो जाएगा.