औसत लागत मूल्य निर्धारण समिति के अध्यक्ष बने कुलपति राव

ग्वालियर। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में खरीफ एवं रबी फसलों अंतर्गत सम्मिलित की गई कृषि एवं उद्यानिकी फसलों में प्रति हेक्टेयर एवं प्रति क्विंटल लागत मूल्य की गणना करने हेतु गठित समिति का अध्यक्ष राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस. के. राव को बनाया है। इस समिति की भोपाल में कल आयोजित पहली बैठक लहसुन के औसत लागत मूल्य के निर्धारण पर हुई।
इस समिति के अध्यक्ष प्रो. राव, समिति सचिव, संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विभाग सहित सात अन्य शासकीय-अशासकीय सदस्यों के साथ मिलकर प्रति हेक्टेयर एवं प्रति क्विंटल लागत मूल्य की गणना एवं निर्धारण का कार्य करंेंगे। उल्लेखनीय है कि किसानों को उचित बाजार भाव दिलाने परिणाममूलक भावांतर भुगतान योजना प्रचलित है। इन्हीं क्रम में हाल ही में राज्य शासन ने कृषि एवं उद्यानिकी फसलों अंतर्गत लहसुन जैसी नई फसलों को भावांतर योजना के लिए चयनित किया है। औसत मूल्य निर्धारण समिति रबी एवं खरीब की चयनित की गई फसलों के प्रति हेक्टेयर एवं प्रति क्विंटल औसत लागत मूल्य की गणना करके गणना पत्रक राज्य शासन को सौंपेगी। कुलपति प्रो. राव को प्रदेश की औसत लागत मूल्य निर्धारण समिति का अध्यक्ष बनाए जाने पर राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के अधिकारियों, वैज्ञानिकों एवं शिक्षकों ने बधाई दी है।