हमारी संस्कृति को बनाये रखते है धार्मिक आयोजन-डॉ वन्दना

महिमा न्यूज़,ग्वालियर। जेसीआई ग्वालियर मृगनयनी की अध्यक्ष जेएफएम प्रिया शर्मा व आईपीपी जेएफडी ममता कटारे के द्वारा होली महोत्सव एवं गणगौर

उत्सव का आयोजन एक निजी होटल में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के

रूप में डॉक्टर वंदना भूपेंद्र प्रेमी व जॉन मंडल अध्यक्ष जेसी गुलनाज जावेद जी उपस्थित रहे इस प्रोग्राम की संयोजिका है जेसी सारिका गुप्ता जेसी श्वेता शर्मा जेसी

उमा गुप्ता जेसी दीपाली दीक्षित जेसी कंचन मल्होत्रा जेसी रंजना गुप्ता व सचिव प्रेमलता गुप्ता जी रहे जिसमें गणगौर व होली पर हाउजी खिलाई गई वृंदावन से आए हुए

कलाकारों द्वारा ब्रज की प्रसिद्ध फूलों की होली का आयोजन किया गया व गणगौर क्यून चुनी गई गणगौर के गेम की विनर में प्रथम स्थान में बाजी मारी व द्वितीय ने बाजी मारी।
सभी विजेताओं को डॉ वन्दना ने पुरुस्कार दिए और कहा कि ऐसे आयोजन ही हमारी संस्कृति को बनाये रखते है ऐसे आयोजन।

 

 

 

Mahima News Live 24x7


Mahima News Media Group


Mahima Express Media Group