मध्यप्रदेश पुलिस टीम डायल-100 ने एक बार फिर कि सड़क हादसे में घायलों की मदद

पियूष शिवहरे,महिमा न्यूज़,भोपाल।मध्यप्रदेश पुलिस टीम डायल-100 ने एक बार फिर की घयलो की मदद ।हार्वेस्टर और मारुति ओमनी की आपसी भिड़त मे हुए घायल व्यक्तियों को डायल-100 ने पहुंचाया अस्पताल ।दिनांक 02-04-2019 को राज्य स्तरीय पुलिस
कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला सीहोर थाना शाहगंज के अंतर्गत कार पलट गई है जिसमे 10 से 12 व्यक्ति घायल है। उक्त सूचना प्राप्ति पर जिले की डायल-100 एफ़आरवी क्र.13 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। एफ़आरवी स्टाफ द्वारा मौके पर पहुँचकर बताया मारुति ओमनी गाड़ी जो हार्वेस्टर से टकरा गई है जिसमे 01 व्यक्ति की मौके पर मृत्यु हो गई है और करीब 10 से 12 व्यक्ति घायल हुए है जिनको प्राइवैट वाहन,चिकित्सा वाहन
और डायल-100 एफ़आरवी वाहन की मदद से शासकीय अस्पताल बुधनी, जिला अस्पताल होशंगाबाद लाया गया जहां से कुछ व्यक्तियों को नर्मदा अस्पताल होशंगाबाद रेफर किया गया।
Mahima News Live 24x7
Mahima News Media Group
Mahima Express Media Group