ताराना में फिर भड़की हिंसा, 2 समुदायों के बीच हुए विवाद से बढ़ा तनाव, पूर्व पार्षद आजाद की दुकान आग के हवाले

उज्जैन. तराना में गुरूवार-शुक्रवार की दरमियानी रात को हुआ विवाद शुक्रवार की दोपहर बाद आगजनी में बदल गया। एक दुकान में आग लगा दी गयी। इसके बाद अज्ञात लोगों ने पूर्व पार्षदआजाद खान की बस जला दी है। हालात तब और बिगड़ गये जब लोग एक-दूसरे पर पथराव करने लगे। इस दौरान पुलिस से भी बहस हुई और पथराव में एक युवक घायल हुआ है।


आपको बता दें कि तराना में रात को एक युवक से मारपीट के बाद 2 समुदाय आमने-सामने आ गये और 11 बसों में तोड़फोड़ की गयी थी। हिन्दू संगठनों के कार्यकर्त्ताओं ने सुबह फिर से तराना थाने का घेराव कियाहै। उन्होंने आरोपियों का जुलूस निकालकर उनके घर तोड़ने की मांग की है। विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्त्ता थाने पहुंचकर नारेबाजी शुरू कर दी। सुरक्षाके नजरिये से शुक्रवारको बाजार बन्द किया गया। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। जुमे की नमाज सुरक्षा के बीच करायी गयी।
कुछ लोग बड़ी संख्या में तकिया गली से आए और नई बाखल के कई घरों में तोड़फोड़ की, जिसके बाद हिंदू समुदाय के लोग भी आक्रोशित होकर बाहर निकले और विरोध किया। कुछ महिलाएं भी हथियार लेकर घरों से निकलीं। इसी गली में एक मंदिर में भी तोड़फोड़ की गई है। अभी भी मौके पर भीड़ जमा है। लोग जय श्रीराम के नारे लगा रहे हैं। पुलिस हालत में काबू पाने की कोशिश कर रही है।
5 आरोपी गिरफ्तार हो चुके है
गुरुवार शाम विवाद की शुरुआत तराना के बड़े राम मंदिर के सामने स्थित सुखला गली में हुई। विश्व हिंदू परिषद के नगर मंत्री सोहेल ठाकुर (बुंदेला) खड़े थे। इसी दौरान ईशान मिर्जा और अन्य लोग वहां आए। कहने लगे कि “यहां क्यों खड़े हैं?” इस बात को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। कुछ युवकों ने पीछे से सोहेल ठाकुर पर हमला कर दिया। उन्हें सिर में गंभीर चोट आई, प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें उज्जैन रेफर किया गया। पुलिस ने सप्पन मिर्जा (मदारबड़ा), ईशान मिर्जा, शादाब उर्फ इडली, सलमान मिर्जा, रिजवान मिर्जा और नावेद के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया। इनमें से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया