ग्वालियर फूलबाग एक्सपीरियंस जोन के काम की शुरूआत

ग्वालियर. मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड ने ‘‘ग्वालियर फूलबाग एक्सपीरियंस जोन’’ के काम की शुरूआत कर दी है। बैजाताल की ओर से मोतीमहल के बाहरी हिस्से की दीवारों का संरक्षण करने का काम शुरू कर दिया है। बैजाताल के इस भाग के पाथवे को नये सिरे से बनाने के लिये कॉबल स्टोन (पत्थर के चौकोर टुकड़े) हटाये जाने का काम शुरू कर दिया गया है। यहां पर फीचर वॉल भी बनाने की तैयार है। यह काम मप्र पर्यटन बोर्ड 17 करोड़ की राशि में कराया जा रहा है।
केन्द्र सरकारकी स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के तहत पिछले दिनों बोर्ड ने मोतीमहल के पुराने डाकघर को पर्यटन टूरिस्ट सेंटर बनाने का कामशुरू कर दिया था। इसी क्रम में बैजाताल की ओर काम किया जाने लगा है। यहां पर भविष्य में पर्यटक विंटेज कार, ऊंट-घोड़ा गाडी और बैटरी चलित वाहन दौड़त दिखाई देंगे। इसके लिये बैजाताल के एक भाग में वाहनों के लिये बन्द कर दिया जायेगा। पर्यटन निगम के अधीक्षण यंत्री राजीव श्रीवास्तव ने बताया है कि यहां टूरिस्ट इंफॉरमेशन सेंटर के साथ फीचर वॉल, पाथवे आदि तैयार किया जा रहा है।
कहां पर क्या होगा काम
बैजाताल की तरफ मोतीमहल बिल्डिंग के लोअर ग्राउंड फ्लोर पर फसाड रेस्टोरेशन कार्य।
फूड ट्रैक जोन, बैजाताल स्ट्रीट डेवपलमेंट।
टॉयलेट ब्लॉक बैजाताल स्ट्रीट।
टूरिस्ट कार रूट डेवलपमेंट 1.8 किलोमीटर।
इटालियन गार्डन स्ट्रीट डेवलपमेंट।
गांधी पार्क रेलिंग और एंट्रेंस गेट।डाकघर की इमारत में टूरिस्ट इनफॉर्मेशन सेंटर।
पेडस्ट्रीयन रूट डेवलपमेंट।
बारादरी कॉम्पलेक्स का रेस्टोरेशन एवं फसाड लाइटिंग।
गोपाल मंदिर का अपग्रेडेशन
कैफेटेरिया, पार्किंग, टॉयलेट ब्लॉक