Diwali 2025 Live: देशभर में आज मनाया जा रहा दिवाली का पर्व, जानें लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त और सुख-समृद्धि के उपाय

Diwali 2025 Live Updates: देशभर में आज दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. यह पर्व भारत के सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व का प्रतीक है, जो प्रकाश, खुशहाली और बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देता है. लोग अपने घरों को दीयों, रंगोली और लाइट्स से सजाकर त्योहार की तैयारियों में जुटे हैं. बाजारों में भी खास रौनक देखने को मिल रही है, जहां मिठाइयों और पटाखों की खूब बिक्री हो रही है. त्योहार पर पूरे देश में उत्सव का माहौल है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. सोशल प्लेटफॉर्म X पर पीएम ने लिखा, “दिवाली के पावन अवसर पर शुभकामनाएं. दीपों का यह त्योहार हमारे जीवन को सद्भाव, सुख और समृद्धि से प्रकाशित करे. हमारे चारों ओर सकारात्मकता की भावना व्याप्त रहे.” दुनियाभर के कई अन्य नेताओं ने भी भारतवासियों को दिवाली की बधाई संदेश भेजे हैं. इन संदेशों में भाईचारे, शांति और खुशहाली के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की भी बात कही गई है. यह वैश्विक स्तर पर भारत के त्योहारों की गरिमा और महत्ता को दर्शाता है.

दिवाली के इस पावन अवसर पर लोग अपने परिवार और मित्रों के साथ मिलकर खुशियां मनाते हैं. इस दिन घर की साफ-सफाई, पूजा-पाठ और लड्डू-रिवाई जैसे पारंपरिक व्यंजन बनाना आम होता है. साथ ही पटाखों से आकाश रोशन करना भी त्योहार की खासियत होती है. दिवाली का त्योहार न केवल धार्मिक उत्सव है, बल्कि यह हमारे सामाजिक और सांस्कृतिक जीवन का भी अहम हिस्सा है. यह पर्व प्रेम, सद्भाव और एकता का संदेश देता है, जो देश की प्रगति और खुशहाली के लिए जरूरी है.
यह केवल दीप जलाने या उत्सव मनाने का पर्व नहीं, बल्कि आत्मिक प्रकाश और आध्यात्मिक जागरण का प्रतीक है. शास्त्रों में इसे तमस से ज्योति की ओर ले जाने वाला पर्व कहा गया है अर्थात् अज्ञान से ज्ञान की ओर यात्रा. दिवाली के दिन अमावस्या तिथि होती है, जो सामान्यतः अंधकार का प्रतीक मानी जाती है लेकिन इस दिन शुभ मुहूर्त में की गई लक्ष्मी पूजन और दीप प्रज्वलन से नकारात्मकता शांत होती है और सकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश करती है. दिवाली पर गणेश-लक्ष्मी पूजन हमेशा शुभ मुहूर्त में करना उत्तम माना गया है, ताकि पूजन का पूर्ण फल प्राप्त हो सके.

सौ वर्ष बाद दिवाली पर बने इसे राजयोग से 5 राशियों की बल्ले-बल्ले

वैदिक ज्योतिष के अनुसार, 100 वर्ष बाद इस बार दीपावली के त्योहार पर हंस महापुरुष राजयोग बन रहा है, जो बहुत शुभ माना जाता है. इस राजयोग के प्रभाव से 5 राशियों को कई तरह से लाभ होगा. सुख की प्राप्ति होगी. धन में वृद्धि होगी. साथ ही इन राशियों पर गुरु की कृपा से व्यक्तिगत और प्रोफेशनल लाइफ में लाभ और फायदा मिलेगा. गुरु के गोचर से बने इस योग के प्रभाव से मिथुन, सिंह, वृश्चिक, कन्या और कुंभ राशि के जातकों को लाभ होगा.