MP में सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा Diwali गिफ्ट, 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी

भोपाल. प्रदेश में पेंशनरों की महंगाई राहत दो प्रतिशत बढाने के बाद अब माना जा रहा है कि सरकार कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3 प्रतिशत बढा सकती है। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री मोहन यादव दीपावली के पहले या फिर 1 नवंबर को प्रदेश के स्थापना दिवस पर आयोजित रात्योत्सव में कर सकते है। भारत सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए जुलाई से महंगाई भत्ता 55 प्रतिशत से बढाकर 58 प्रतिशत कर दिया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने भी इसे लागू कर दिया है। मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी एवं पेंशनर्स संयुक्त मोर्चा सहित अन्य संगठन भी प्रदेश में महंगाई भत्ता और राहत बढाने की मांग कर रहे है।

विद्युत कंपनियों के पेंशनरों को भी मिलेगी महंगाई राहत

मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने विद्युत कंपनियों के पेंशनरों एवं पारिवारिक पेंशनधारकों को प्रतिमाह मिलने वाली महंगाई राहत में 2 प्रतिशत की वृद्धि कर दी है। इन्हें भी अब अन्य पेंशनरों की तरह 55 प्रतिशत की दर से महंगाई राहत मिलेगी। इसका लाभ प्रदेश के 58542 पेंशनरों को मिलेगा।

इस वृद्धि से कंपनी पर प्रतिमाह लगभग तीन करोड़ 12 लाख रुपये का अतिरिक्त व्यय आएगा। एमपी ट्रांसको के मुख्य अभियंता धीरेंद्र सिंह ने बताया कि छठे वेतनमान में छह और सातवें वेतनमान में दो प्रतिशत महंगाई राहत में वृद्धि की गई है। 80 वर्ष अथवा उससे अधिक आयु के पेंशनरों को दी जाने वाली अतिरिक्त पेंशन पर भी वृद्धि दर लागू होगी।