MP के 4.50 लाख पेंशनर्स को अब 55% महंगाई राहत
.webp)
भोपाल. मध्य प्रदेश में 4.5 लाख पेंशनर्स को अब 53 की जगह 55 प्रतिशत महंगाई राहत मिलेगा। मंगलवार को मोहन कैबिनेट में पेंशनर्स की महंगाई राहत बढाने का फैसला लिया गया था जिसके बाद बुधवार को वित विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए। इसमें पेंशनर्स को एरियर्स देने का कोई जिक्र नहीं किया गया है। एरियर्स नहीं मिलने से पेंशनर्स को नुकसान होगा। इस आदेश में छठवें वेतनमान पर 6 प्रतिशत और सातवें वेतनमान पर 2 प्रतिशत महंगाई राहत दिए जाने का निर्णय लिया गया है। महंगाई राहत का लाभ 1 सितंबर 2025 से मिलेगा। बता दें कि छत्तीसगढ सरकार पेंशन में वृद्धि को लेकर पहले ह सहमति दे चुकी है।
8 महने के एरियर्स का आदेश में जिक्र नहीं
जनवरी 2025 में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत क बढोतरी क गई थी लेकिन महंगाई राहत में नहीं हुई थ। यही बढोतर अब की गई है। हालांकि 8 महीने की एरियर राशि को लेक सरकार ने कुछ स्पष्ट नहीं किया है। पेंशनर्स मानकर चल रहे है कि हर बार क तरह ये राशि उन्हें नहीं मिलेगी। पेंशन और परिवार पेंशन बढाने से सरकार खजाने पर इस वित्तीय वर्ष में करीब 170 करोड रुपए अतिरिक्त भार आएगा।
अक्टूबर में मिलने वाली पेंशन में होगा भुगतान
सीएम मोहन यादव ने 14 अक्टूब को हुई कैबिनेट बैठक में महंगाई को एक सितंबर से यह महंगाई राहत स्वीकृत की गई है। इसका भुगतान में मिलने वाली पेंशन में किया जाएगा। यह आदेश राज्य सरकार के ऐसे सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों पर भी लागू होंगे जिन्होंने राज्य के उपक्रमों, स्वशासी संस्थाओं, निगमों, मंडलों में संविलयन पर एक मुश्त राशि आहरित की है।