4.50 लाख पेंशनर्स को मिलेगा 53% की जगह 55% महंगाई राहत

भोपाल. मध्यप्रदेश के कर्मचारियों के लिये अच्छी खबर है मोहन सरकार ने कैबिनेट की बैठक में 4.50 लाख पेंशनर्स को पेंशन और परिवार में 6वें और 7वें वेतनमान पर महंगाई राहत राशि बढ़ाने की मंजूरी दी है। 7वें वेतनमान की पेंशन पा रहे पेंशनर्स की पेंशन अब 53% से बढ़कर 55% हो गयी है। जबकि छठे वेतनमान की पेंशन पा रहे पेंशनर्स की पेंशन अब 246% हो जायेगी। यह 1 सितम्बर 2025 से फायदा मिलेगा। जनवरी 2025 में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2% की बढ़ोत्तरी की गयी थी। लेकिन महंगाई राहत में नहीं हुई थी। यही बढ़ोत्तरी अब की गयी है।
ळालांकि 8 माह के एरियर की राशि को लेकर सरकार ने कुछ स्पष्ट नहीं किया है। पेंशनर्स मानकर चल रहे हैं कि हर बार की तरह यह राशि उन्हें नहीं मिलेगी। पेंशन और परिवार पेंशन बढ़ाने से सरकारी खजाने पर इस वित्तीय वर्ष में करीब 17 करोड़ रूपये अतिरिक्त बोझ आयेगा। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार पेंशन में वृद्धि को लेकर सहमति दे चुकी है।