नो एंट्री में ट्रक कैसे घुसा, डीसीपी को हटाया, एसीपी समेत 8 लोगों को किया निलंबित, ट्रक हादसे में सीएम का एक्शन, चीफ जस्टिम से पुलिस आयुक्त को किया तलब

इंदौर, सोमवार की शाम को बेकाबू ट्रक लगभग 1 किमी तक मौत बनकर दौड़ा। तेज रफ्तार ट्रक ने कई लोगों और वाहनों को रौंदा और टक्कर मारी। शहर के एयरपोर्ट रोड पर इस हादसे में 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी। वहीं उपचार के दौरान एक और युवक ने दम तोड़ दिया। 12 घायलों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मंगलवार की शाम को सीएम डॉ. मोहन यादव इन्दौर पहुंचे। उन्होंने घायलों का हालचाल जाना। सके बाद कलेक्ट्रैअ में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने पुलिस उपायुक्त यातायात अरविंद तिवारी, सुरेश सिंह प्रभारी, एएर्सआ प्रेम सिंह (बिजासन प्रभारी) चन्द्रेश मरावी प्रभारी सूबेदार (सुपर कॉरिडोर प्रभारी) दीपक यादव निरीक्षक (सुपर कॉरिडोर से एरोड्रम प्रभारी) और ड्यूटी पर तैनात सभी 4 कांन्स्टेबल को निलंबित किया है।
इधर, इस घटना पर जबलपुर हाईकोर्ट ने भी संज्ञान लिया है। चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सराफ की बेंच ने सुमोटो लेते हुए इन्दौर पुलिस कमिश्नर को तलब किया है। हाईकोर्ट ने कहा है कि अगली सुनवाई में इन्दौर पुलिस कमिश्नर वर्चुअली हाजिर हों और यह बताये कि शहर मे नो एंट्री रहते हुए ट्रक कैसे घुस गया। हाईकोर्ट ने मामले पर नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। 23 सितम्बर को अगली सुनवाई होगी।