MP के अफसरों की लगेगी क्लास, CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान
- September 10 2025

भोपाल. दशहरे के बाद प्रदेशभर के कलेक्टर-कमिश्नर की भोपाल में क्लास लगेगी। उनसे आगामी वर्षों की कार्य योजना और विजन डॉक्यूमेंट पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। मंत्रियों को संबोधित करते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने कलेक्टर-कमिश्नर की इस कॉन्फ्रेंस के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि कॉन्फ्रेंस में राज्य के सभी वरिष्ठ अफसर शामिल होंगे। कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में कलेक्टर, एसपी, कमिश्नर, आईजी और पुलिस कमिश्नर भाग लेंगे। खासतौर पर कार्ययोजना मांगी जाएगी।