17 सितंबर को MP आएंगे PM मोदी

भोपाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी धार के बदनावर में पीएम मित्रा पार्क का भूमिपूजन करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंत्रालय में अधिकारियों की बैठक ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को धार जिले के भैंसोला गांव आएंगे। 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के मौके पर देश भर में बीजेपी सेवा पखवाडे के तहत विभिन्न कार्यक्रम और गतिविधियां आयोजित करेगी। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाडे का आयोजन होगा। अपने जन्मदिन आने का पीएम मोदी का यह दूसरा दौरा होगा। इससे पहले पीएम मोदी अपने जन्मदिन पर मध्य प्रदेश में चीता छोडने आए थे।
पीएम मित्रा पार्क का भूमिपूजन करेंगे
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री सेवा पखवाड़े के शुभारंभ के साथ खासकर ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ करने के साथ मध्य प्रदेश में बनने वाले पीएम मित्रा पार्क के शिलान्यास के लिए पधार रहे हैं। धार क्षेत्र में हमारे किसानों को बड़ी सौगात मिलेगी। कपास पर आधारित बड़ा इंडस्ट्रियल पार्क विकसित होगा, जिससे एक लाख लोगों को प्रत्यक्ष और दो लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा, कुल मिलाकर तीन लाख को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत करने की तैयारी कर रहे हैं।