MP से 600 किमी दूर जाकर 12 लाख की घड़ी की चोरी, मारस्टमाइंड पर 3 राज्यों में 27 केस, 9 तोला सोना चुराया

गुना. पारदी गैंग ने शहर से 600 किमी दूर अहमदाबाद में 3 जगह चोरी की घटना का अंजाम दिया है। इनमें एक घर से 12 लाख रूपये की घड़ी और 9 तोला सोना चुराया है। गुजरात पुलिस ने गैंग के सरगना पवन पारदी सहित 2 सदस्यों को अहमदाबाद और 3 को गुना से गिरफ्तार किया है। घड़ी सहित अन्य चोरी का सामन और नगदी बरामद की है। सरगना पवन की अहमदाबाद की जनता ने पिटाई भी कर दी है। जिससे उसके सिर में चोट आयी है। गैंग के सभी सदस्यों पर अलग-अलग थाना इलाके में हत्या, चोरी, डकैती, लूटपाट सहित कई धाराओं में 25-30 केस दर्ज है। आरोपी शहन में कुछ दिन पहले पहुंचकर रेकी करते हैं। इसके बाद रात के वक्त हथियारों से लैस होकर वारदात को अंजाम देते हैं।
यह है पारदी गैंग
मध्यप्रदेश के गुना जिले की पारदी गैंग देशभर में अलग-अलग जगह चोरी करने के लिये कुख्यात हैं। जिले के धरनावदा इलाके के खेजरा, कनारी, विश्वनगर और बीलाखेड़ी गांव में रहने वाले पारदी परिवार का आपराधिक इतिहास लम्बा है। पहले बापुड़ा पारदी गैंग का सरगना था। उस पर चोरी-डकैती सहित लगभग 13 प्रकरण दर्ज थे। उसकी मौत के बाद बेटे पवन ने गैंग की कमान संभाल ली। बापुड़ा के 6 बेटों में से दो की मौत हो चुकी है। बचे चारों भाई आज भी अपराध में सक्रिय है।इनमें सबसे बड़े बेटे कैलाश 50, पर 25 प्रकरण दर्ज है। वह फिलहाल ग्वालियर जेल में उम्र कैद की सजा काट रहा है। इसी तरह दूसरा बेटा पवन पर 27 प्रकरण दर्ज है। वर्तमान में वह गैंग का सरगना है। अहमदाबाद में हुई चोरी में वही मुख्य आरोपी था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पहली वारदात
चांदलोडिया में डेढ़ महीने पहले की पहली चोरी
अहमदाबाद के सोला हाईकोर्ट थाना क्षेत्र में पारदी गैंग ने पहली चोरी डेढ़ महीने पहले चांद लोडिया की गोपीनाथ नगर सोसाइटी में की थी। गैंग के सदस्य पवन और रामलाल उर्फ बापू ने हाइड्रोलिक कटर से घर की खिड़की की सलाखें काटकर अंदर प्रवेश किया। इस दौरान सागर और पुरुषोत्तम बाहर निगरानी करते रहे।
चोरों ने मंजी भाई मंडली के घर से 2.50 लाख नकदी और गहने चुरा लिए। मामले में सोला हाईकोर्ट पुलिस ने आरोपियों पर धारा 305(ए) और 331(4) के तहत मामला दर्ज किया है।
दूसरी वारदात
नरोदा में छह सदस्यों के साथ की दूसरी चोरी
गैंग ने करीब पंद्रह-बीस दिन पहले नरोदा के सुरथांश विला बंगलोज में दूसरी चोरी की। इस बार गैंग के छह सदस्य शामिल थे। पवन और रामलाल उर्फ बापू ने हाइड्रोलिक कटर से खिड़की की सलाखें काटकर घर में प्रवेश किया, जबकि सागर, पुरुषोत्तम, सचिन और करण बाहर निगरानी करते रहे। चोरों ने आकाश भाई पटेल के यहां से 2.40 लाख की नकदी और सोने के गहने चुरा लिए। नरोदा पुलिस ने इस मामले में धारा 305(ए), 331(3) और 331(4) के तहत मामला दर्ज किया है।
तीसरी वारदात
12 लाख की घड़ी समेत 9 तोला सोना और नकदी चुराई
पारदी गैंग ने एक हफ्ते पहले गोटा गांव में विपिन गोटे के घर में चोरी की। पांच सदस्यों वाली गैंग ने हाइड्रोलिक कटर से खिड़की की सलाखें काटकर वारदात को अंजाम दिया।