तुलसी सिलावट की विधानसभा इलाके से हारा भाजपा प्रत्याशी जमानत जब्त

इंदौर. जलसंसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट अपनी ही विधानसभा इलाके सांवेर में हुए एक वार्ड के उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी की जमानत जब्त बचाने में असफल रहे। सांवरे नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 7 के लिये उपचुनाव हुआ था। इस वार्ड में कुल 1300 मतदाता है। उपचुनाव में 1044 मतदाताओं द्वारा मताधिकार का इस्तेमाल किया गया। गुरूवार को हुई मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी हसीना बी को 913 मत प्राप्त हुए। जबकि भाजपा प्रत्याशी को महज 117 मत मिले। इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी ने 796 वोटों से जीत दर्ज की है।
सांवेर विधानसभा इलाके से कांग्रेस प्रत्याशी रही रीना बौरासी सेतिया ने बताया कि भाजपा के प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गयी है। क्षेत्र में जनता की समस्याओं की अनदेखी किय जाने और प्रदेश सरकार की किसान विरोधी नीति की वजह से भाजपा को इस हार का सामना करना पड़ा है। इस वार्ड के 14 मतदाताओं द्वारा नोटा को वोट दिया गया है। वहीं गौतमपुरा नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 15 मंें भी उपचुनाव हुआ। इस उपचुनाव में 617 मतदाताओं ने मताधिकारी का उपयोग किया है। आज की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी शंकर ठेकेदार को 429 वोट मिल हैं। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र राठौर को महज 179 वोट मिले। इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी ने 250 वोटों से जीत दर्ज की है। इस विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी विशाल पटेल पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो चुके हैं।
सांवेर में 75 प्रतिशत से ज्यादा हुआ था मतदान
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक सांवेर के वार्ड 7 में 75.32 प्रतिशत तो गौतमपुरा में 81.39 प्रतिशत मतदान हुआ था। सांवेर में सुबह 9 बजे 123, 11 बजे 445, 1 बजे तक 774, 3 बजे 935 और शाम 5 बजे तक 1044 मतदाताओं ने मतदान किया था। इसमें 538 पुरुष और 506 महिलाएं शामिल थीं। इसी तरह गौतमपुरा में कुल 617 ने वोटिंग में हिस्सा लिया था, इसमें 314 पुरुष और 303 महिलाएं शामिल हैं। यहां भी सुबह 9 बजे तक 158, 1 बजे 517, 3 बजे 582 और 5 बजे तक 617 ने वोट दिए थे। सांवेर के वार्ड क्रमांक 7 में 1386 तथा गौतमपुरा के वार्ड क्रमांक 15 में 758 कुल मतदाता थे।