हनीमून मनाने गये कपल राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम का अपहरण कर बांग्लादेश ले जाने का शक

इंदौर. साकार नगर निवासी राजा रघुवंशी और पत्नी सोनम का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें दोनों शिलांग के एक होटल के रिसेप्शन में दिखाई दे रहे है। उन्होंने 22 मई की शाम को होटल चे चेकआउट किया और यहां से सिसौर के होटल पहुंचे। लगेज रखकर दम्पति माउलाक्या गांव की ओर चले गये। इधर परिजनों ने सोनम को अगवा कर बांग्लादेश ले जाने की आशंका जताई है। राजा के मर्डर की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है।
क्या है मामला
राजा की हत्या का पता लगाने और सोनम को ढूंढने के लिए पुलिस की तलाश जारी है। पुलिस सोहरारिम के पास स्थित मॉकमा गांव के खड़ी और जंगली इलाकों में सोनम रघुवंशी की तलाश कर रही है।
सोहरा सिविल सब-डिवीजन के एसडीपीओ बाह पिनहुन सिएम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, एसआरटी, एफईएस, विशेष जांच दल (एसआईटी) के साथ सर्चिंग की। पुलिस ने बुधवार की सुबह एक जैकेट बरामद की है। हालांकि अभी तक यह पुष्टि नहीं हुई है कि जैकेट सोनम की है या नहीं। राजा के परिवार ने भी कहा है कि जो जैकेट मिली है वो सोनम की नहीं है। राजा के भाई विपिन ने राजा की अपहरण के बाद हत्या की आशंका जताई है। इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। वहीं राजा की पत्नी सोनम के अभी तक नहीं मिलने को लेकर विपिन ने भी कहा कि बांग्लादेश की बॉर्डर भी उस इलाके से लगी हुई है। विपिन ने बताया- ऐसा सुना है कि यहां जो नए कपल घूमने आते हैं, उनमें से लड़कियों को उठाकर ले जाते हैं।
पुलिस ठीक से जांच नहीं कर रही -परिजनों ने लगाया आरोप
राजा रघुवंशी की हत्या का खुलासा होने के बाद पुलिस ने मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। शिलांग से वापिस आई तो भाई विपिन का भी कहना था कि वहां सब कुछ ठीक नहीं है। काफी कुछ संवेदनशील मामलों को दबाया जा रहा है। राजा के लापता होने के बाद से होटल मैनेजर चाय-नाश्ते की दुकान वाला और गाइड संदेह के घेर में है। लेकिन पुलिस ने उनसे ठीक से पूछताछ ही नहीं की है। गाइड को जब पुलिस सामने लेकर आई तो वह एक रास्ते पर राजा और सोमन को छोड़ने की बात कहने लगा, जबकि आगे का रास्ता दोनों को भी नहीं पता था।