पूर्व विधायक सिंधिया को देख हुए भावुक तो सिंधिया ने गले लगाया, केन्द्रीय मंत्री ने पिता के एक्सीडेंट का सुनाया किस्सा

नई दिल्ली. एम्स में भर्ती दर्जा प्राप्त पूर्वमंत्री गिर्राज दंडोतिया को देखने सोमवार को केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे। सिंधिया को देखते ही गिर्राज दंडोतिया उनक सामने भावुक होकर रोने लगे। जिस पर सिंधिया ने उन्हें ढाढ़स बंधाते हुए गले लगाया। उन्होंने कहा है कि चिंता मत करो, भगवान है न, तुम जल्द ही सही हो जाओगे। मुरैना में कैलारस कस्बे के पास एक तेज रफ्तार यात्री बस ने पूर्वराज्यमंत्री और दिमनी से विधायक रहे गिर्राज दंडोतिया की कार को टक्कर मार दी। इस एक्सीडेंट में गिर्राज दंडोतिया के एक पैर में मल्टीपल फ्रैक्चर आये, घटना के उन्हें तत्काल जिला अस्पताल मुरैना और फिर दिल्ली रेफर किया गया था।
बड़े महाराज का किस्सा सुनाया
जब पूर्वमंत्री दंडोतिया ने सिंधिया के सामने जब रोने लगे तो सिंधिया ने उन्हें अपने स्व. पिता माधवराव सिंधिया का एक किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि उनके पिता का भी वर्ष 1980 में एक्सीडेंट हुआ था जिसमें उनके भी मल्टीपल फ्रेक्चर आये थे।
गले लगाया गिर्राज को
गिर्राज दंडोतिया जब रोने लगे तो केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने तुरंत उन्हें गले लगा लिया और उन्हें सांत्वना दी। इस मौके पर उन्होंने गिर्राज दंडोतिया से कहा कि डाक्टरों से उनकी बात हो चुकी है। डाक्टरों ने बताया कि अभी कुछ महीनों तक उन्हें अपने ऑपरेशन वाले पैर पर लोड नहीं लेना है।