SSP ने तत्परता परखने के लिये रात 2 बजे करवाई आपात कॉल, पुलिसकर्मी समय पर पहुंचे थाने, 11 को थमाया कारण बताओं नोटिस

पुलिस की तत्परता को परखने के लिये एसएसपी धर्मवीर सिंह ने शनिवार-रविवार की दरमियानी रात को लगभग 2 बजे महाराजपुरा थाने में आपात कॉल करवाई। पुलिस कर्मियों को 40 मिनट में थाने पहुंचने के निर्देश दिये गये थे। एएसपी और एसएसपी तय समय से पहले ही थाने पहुंच गये। सीएसपी नागेन्द्र सिकरबार, आरआई रंजीत सिंह सिकरबार और टीआई महाराजपुरा धर्मेन्द्र यादव समेत ज्यादातर अधिकारी और पुलिस कर्मी निर्धारित समय में थाने आ गये। थाने पहुंचे सभी पुलिसकर्मी फुल ड्रेस में थे और आगे के निर्देश के लिये तैयार थे।
महाराजपुरा थाने में कुल 106 पुलिसकर्मी पदस्थ हैं। इनमें से 77 पुलिसकर्मी रात्रि की गणना में मौजूद रहे। 9 जवान अवकाश पर थे। पांच जवान बाहर ड्यूटी पर गए थे। दो जवान स्पेशल ड्यूटी में थे। समय पर थाने न पहुंचने वाले 11 पुलिसकर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। एसएसपी ने पुलिस की सजगता की सराहना की।