12 अप्रैल आप चाहे जिस करालें लोकार्पण नहीं 13 अप्रैल को हम कर देंगे उद्घाटन- राज चड्डा

ग्वालियर. पिछले 8 वर्षो में बनकर तैयार हुआ विवेकानंद नीडम रेलवे ओवर ब्रिज बनकर तैयार है लेकिन चालू करने के नाम स्ट्रीट का काम अधूरा होने की कह कर लोक निर्माण विभाग ब्रिज के अधिकारी टाल रहे है। इसी आधार बनाकर विवेकानंद नीडम आरओबी के उद्घाटन आन्दोलन की अगुआई कर रहे भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राज चड्डा ने सिटीसेंटर स्थित शिवाजी उद्यान में बैठक कर कहा है कि 12 अप्रैल तक आपकी है। जो भी निर्माण और बिजली का कार्य है आप पूरा करा कर जिस माननीय से चाहे उद्घाटन करवा लें, अन्यथा 13 अ्रप्रेल को हम चालू कर देंगे।
7 दिन का अल्टीमेटम
बैठक में तय किया गया है कि 6 अप्रैल को रामनवमी के बाद हम सब कलेक्टर को ज्ञापन सौपेंकर आग्रह करेंगे कि पुल को 12 अप्रैल तक चाहे जिस माननीय से उद्घाटन करा लें अन्यथा शहर के गणमान्य नागरिक फीता काटकर शुभारंभ कर देंगे। इतने सुन्दर शहर के हर कोने को बर्बाद करके रख दिया गया है। घर से निकलने का म नतक नहीं होता इतनी जर्जर रोड़ों पर निकलने का मन नहीं होता।