इमरान खान ने पाकिस्तानियों से कहा- हर हालात के लिए तैयार रहें

भारतीय वायुसेना के 12 मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने मंगलवार कड़के नियंत्रण रेखा (LoC) पार करके पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के टेरर कैंप्स को तबाह कर दिया. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले के करीब दो हफ्ते बाद किए गए वायुसेना के इस हमले को सर्जिकल स्ट्राइक-2 का नाम दिया जा रहा है. इस बीच राजस्थान के चुरू में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह देश सुरक्षित हाथों में है. इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा.'

वहीं आतंकी कैप्स पर भारतीय वायुसेना के इस हमले को लेकर विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा, 'इस हमले में जैश के कई आतंकी, ट्रेनर्स और सीनियर कमांडर मारे गए हैं. इस कैंप को जैश सरगना मसूद अजहर का साला मौलाना यूसुफ अजहर चला रहा था.'


इस हमले के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव बढ़ने की आशंका है, जिसे देखते हुए सीमा पर तैनात सभी सुरक्षाबलों को अलर्ट कर रखा गया है. उधर पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा भारतीय वायुसेना के इस हमले को उकसावे वाली कार्रवाई करार दिया और कहा कि पाकिस्तान के पास आत्मरक्षा और जवाबी कार्रवाई का अधिकार है. वहीं इस हमले को लेकर पाकिस्तान की संसद में आज जबरदस्त हंगामा हुआ. इस दौरान विपक्षी सासंदों ने इमरान खान के विरोध में में नारे लगाए.

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर वायुसेना के हमले की जानकारी दी है. वहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. शाम पांच बजे होने वाली इस बैठक में सभी दलों के साथ पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के खिलाफ वायुसेना के इस हमले की जानकारी साझा की जाएगी.