डेंगू वायरस ने बदला नेचर, नए लक्षणों के साथ सामने आ रहे केस

ग्वालियर. डेंगू वायरस ने अपना नेचर बदल लिया है। डेंगू पीडित मरीजों में नए लक्षण सामने आ रहे है। किडनी में इंफेक्शन के साथ बुखार नए मरीजों में देखने को मिल रहा है, जबकि डेंगू के सामान्यत लक्षण हल्का या तेज बुखार, जी मिचलाना, सिरदर्द, मांसपेशियों और जोडों में दर्द, उल्टी, ग्रंथियों में सूजन, पेट दर्द, आंखों में दर्द है लेकिन अभी जो केस सामने आ रहे है उनमें इस तरह के लक्षण नहीं है।
यह कहना है गजराराजा मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. अजयपाल सिंह का। डॉ. पाल कहते है कि डेंगू के केस अभी कम है लेकिन नेचर में बदलाव आया है इसलिए अब तक मिले डेंगू पीडित नए लक्षण के साथ ही भर्ती हो रहे है। जनवरी से लेकर अब तक 124 केस मिले है। इनमें 6 केस इस सीजन के है। गजराराजा मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में डेंगू की जांच की जा रही है। जांच के लिए हर रोज सैंपल पहुंच रहे है। मंगलवार को 25 सैंपल जांच के लिए पहुंचे लेकिन पाजिटिव केस नहीं मिला जिससे स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली, हालांकि डेंगू के नेचर में बदलाव को लेकर चिकित्सक चितिंत है।