मप्र में 16 मार्च से फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, बारिश और ओले का अलर्ट

भोपाल. अलग-अलग स्थानों पर बनी दो मौसम प्रणालियों के असर से हवाओं का रूख बार-बार बदल रहा है। मौसम शुष्क बना हुआ है लेकिन तापमान में मामूली उतार-चढाव का सिलसिला भी बना हुआ है। मौसम विज्ञानिकों के अनुसार अभी दो दिन तक मौसम का मिजाज इसी तरह बना रह सकता है। 16 मार्च से वातावरण में नमी बढने के कारण पूर्वी मध्य प्रदेश के रीवा, सागर, शहडोल, जबलपुर संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ वर्षा हो सकती है। नर्मदापुरम, भोपाल संभाग के जिलों में भी बादल छाने के साथ बूंदाबांदी होने के आसार है।
तापमान में उतार-चढाव का सिलसिला
मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी प्रकाश ढवले ने बताया कि वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के आसपास द्रोणिक के रूम में बना हुआ है। इस मौसम प्रणाली के प्रभाव से राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवत बन गया है। प्रदेश में हवाओं का रूख दक्षिण-पश्चिमी एवं उत्तर-पश्चिमी बना हुआ है। इस वजह से तापमान में उतार-चढाव का सिलसिला बना हुआ है।