ग्वालियर में तीन लोस क्षेत्रों से गुजरेगी राहुल की न्याय यात्रा

ग्वालियर. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा चुनाव से पहले सबसे बुरे दौर से गुजर रही कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने और मतदाताओं का खोया हुआ विश्वास हासिल करने के लिए दूसरे चरण की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले हैं। यह यात्रा दो मार्च को धौलपुर राजस्थान से मुरैना जिले से ग्वालियर-चंबल अंचल में प्रवेश करेगी। अंचल की चार लोकसभा सीटों में तीन क्षेत्र मुरैना-श्योपुर, ग्वालियर व गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से गुजरेगी।
दो संसदीय क्षेत्र ग्वालियर व गुना-शिवपुरी में न्याय यात्रा का विश्राम भी है। केवल अनुसूचित वर्ग के लिए आरक्षित भिंड-दतिया संसदीय क्षेत्र को यह यात्रा छुकर भी निकल रही है। हालांकि अंचल के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दावा कर रहे हैं कि राहुल न्याय यात्रा से युवाओं के सीधे जुड़ने के कारण लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का इसका लाभ मिलेगा। जबकि भाजपा नेताओं का दावा है कि अयोध्याधाम रामलला जू के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से दूरी बनाने वाली कांग्रेस वैचारिक रूप से शून्य हो चुकी है। मतदाता तो दूर की बात कांग्रेसी ही इस न्याय यात्रा को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।