'ऑपरेशन लोटस' का चौथा दिन: BJP विधायकों की घर वापसी, कांग्रेस आज दिखाएगी ताकत

कर्नाटक की राजनीति में आज का दिन खासतौर से कांग्रेस के लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है. शुक्रवार को राजधानी बेंगलुरु में कर्नाटक विधायक दल की बैठक होगी. पार्टी ने अपने बागी विधायकों को आज बेंगलुरु लौटने को कहा है. गुरुवार शाम तक मुंबई में रहने वाले विधायक नागेंद्र बेंगलुरु पहुंच गए हैं.
बता दें कि सोमवार को कर्नाटक की राजनीति में उस वक्त हड़कंप मच गया था जब ऐसी रिपोर्ट आई कि बीजेपी कथित तौर पर सात महीने की राज्य सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है.
कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार और बीजेपी- दोनों एक- दूसरे पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगा रहे हैं. निर्दलीय विधायक नागेश ने हालांकि कहा कि वे अपने समर्थकों से बात करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुझसे संपर्क कर चुकी है. लेकिन मैं वापस नहीं जा सकता. मैं पहले ही सरकार से समर्थन वापसी का ऐलान कर चुका हूं. उन्होंने कहा कि केसी वेणुगोपाल और बाकी नेता पूरी तरह से असफल रहे.
वहीं, बीजेपी के विधायकों ने फैसला लिया है कि वे शुक्रवार तक बेंगलुरु पहुंच जाएंगे. कांग्रेस जहां बीजेपी पर आरोप लगा रही है तो बीजेपी नेता और राज्य के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि उनकी पार्टी सरकार गिराने के लिए किसी भी ऑपरेशन में शामिल नहीं थी. उन्होंने कहा कि हमारे विधायक कहीं छिपे नहीं थे, बल्कि वे मौजूदा राजनीतिक हालात का विश्लेषण कर रहे थे. हमने अपने सभी विधायकों को एक जगह पर इकट्ठा किया और लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा कर रहे थे. आज वे सभी वापस आ रहे हैं.
बीजेपी विधायक सीटी रवि ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा अपने बागी विधायकों का ध्यान देना कांग्रेस की जिम्मेदारी है. अगर आग है तो हम विरोधी दल के रूप में तेल डालने के लिए बाध्य हैं.