ममता की रैली में मायावती के न जाने के क्या हैं मायने

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी 19 जनवरी को कोलकाता में एक मेगा रैली करने जा रही हैं. इस रैली के लिए सभी विपक्षी पार्टियों को न्योता भेजा गया है. माना जा रहा है कि इस रैली में विपक्षी दलों का सबसे बड़ा जमावड़ा होगा क्योंकि खुद ममता बनर्जी बता चुकी हैं कि देश का शायद ही कोई विपक्षी नेता हो जिसे आमंत्रण न दिया गया हो.

बकौल ममता बनर्जी, 'रैली में कई नेता जैसे कि शरद यादव, डीएमके से स्टालिन, नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, आरजेडी के तेजस्वी यादव, तेलगूदेशम के एन. चंद्रबाबू नायडू, आप के अरविंद केजरीवाल, जनता दल एस से एचडी कुमारस्वामी, कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल होंगे. यह बीजेपी के खिलाफ लड़ाई का एक अहम मोर्चा होगा.' ममता बनर्जी के गिनाए इन नामों में तीन प्रमुख नाम गायब हैं. ये नाम हैं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मायावती. मल्लिकार्जुन खड़गे के आने से साफ है कि सोनिया, राहुल रैली में हिस्सा नहीं लेंगे. साथ ही मायावती भी रैली में शामिल नहीं होंगी.