नामवर सिंह, जिन्होंने 'आलोचना' को दिया नया आयाम
- January 16 2019

नामवर सिंह हिंदी साहित्य जगत का सम्मानित नाम हैं. उन्होंने आलोचना और साक्षात्कार विधा को नई ऊंचाई दी है. नामवर सिंह का जन्म 28 जुलाई 1927 को जीयनपुर (अब चंदौली) वाराणसी में हुआ था. उन्हें साहित्य अकादमी सम्मान से भी नवाजा गया है.
नामवर सिंह ने साहित्य में काशी विश्वविद्यालय से एमए और पीएचडी की. इसके बाद इसी विश्वविद्यालय में पढ़ाया भी. वे कई साल तक एक प्रोफेसर के तौर पर सेवाएं देते रहे. उनकी छायावाद, नामवर सिंह और समीक्षा, आलोचना और विचारधारा जैसी किताबें चर्चित हैं.