चुनाव से पहले अंतरिम बजट, मोदी सरकार कर सकती है ये 5 बड़े ऐलान
- January 16 2019

अगले दो महीने के बाद देश में आम चुनाव होने है, लेकिन इससे पहले 1 फरवरी को मोदी सरकार अंतरिम बजट पेश करने जा रही है. वैसे मोदी सरकार के पिछले 5 बजट को देखें तो वो बिल्कुल 'संतुलित' थे. लेकिन क्या आम बजट की तरह अंतरिम बजट भी संतुलित होगा? क्योंकि इस ऐलान का सीधा असर लोकसभा चुनाव पर दिखेगा, और अब इस मोड़ पर आकर मोदी सरकार जनता को निराश नहीं करना चाहेगी. इसलिए इस बजट वो सब कुछ हो सकता है जिसकी उम्मीद में जनता है.